Surprise Me!

बड़वानी: सांसद ने किया आइसोलेशन का निरीक्षण

2020-03-23 3 Dailymotion

<p>बड़वानी जिला मुख्यालय के सिविल हॉस्पिटल में कोरोना से बचाव के लिए बने अयसुलेशन कक्षो का सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने निरीक्षण किया। जहां डॉक्टरों की टीम ने बताया जिले में विदेश से लौटे 9 लोगो को का परीक्षण किया गया। वही हाल ही में एक ढाई वर्षीय बच्चे को आइसोलेशन में रखा गया हैं। दरअसल देशभर सहित कई देशों में कोरोना वायरस को लेकर चिंता सता रही हैं कोरोना से संक्रमित देश के अलग अलग प्रदेशो में मरीजो की संख्या 200 के पार पहुच गई हैं। वही देश के प्रधानमंत्री ने भी सेल्फ कर्फ़्यू की अपील की हैं। लोकसभा से लौटे खरगोन- बड़वानी सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने जिला अस्पताल का जायजा लिया, वही कोरोना से बचने व सावधानियों की जानकारी ली। </p>

Buy Now on CodeCanyon