Surprise Me!

कैराना में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला

2020-03-24 32 Dailymotion

<p>कोरोना वायरस का मरीज सामने आने के बाद कैराना को भी लॉक डाउन कर दिया गया है। शामली एसपी विनीत जयसवाल ने पूरे जिले के लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों से ना निकलें, यह समय एहतियात बरतने का है इसलिए लॉक डाऊन का समर्थन करें। कैराना कस्बे का रहने वाला एक युवक 15 मार्च को दुबई से वापस लौटा था। मंगलवार सुबह इस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अभी तक कैराना में लॉक डाऊन नहीं किया गया था। इस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में शासन ने निर्णय किया और शामली जिले को लॉक डाउन कर दिया। सुबह 11:00 बजे तक शामली पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया और अब शामली से किसी को भी ना तो बाहर आने की इजाजत होगी और ना ही शामली में कोई प्रवेश कर सकेगा।एसपी शामली विनीत जायसवाल ने शामली जिले को लागू किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अधिक से अधिक लोग एक दूसरे को लॉक डाउन का समर्थन करने के लिए प्रेरित करें और खुद भी इसका समर्थन करें। अपने घरों से बाहर ना निकलें। शामली में अब केवल मेडिकल स्टोर राशन की दुकानें ही खुलेंगी। केवल जरूरी कार्यों के लिए ही लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति गैर जरूरी कार्य से अपने घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उसके वाहन को सीज किया जाएगा और गिरफ्तार किया जाएगा।</p>

Buy Now on CodeCanyon