Surprise Me!

रसूलाबाद: गांव में प्रशासन ने नहीं, समाजसेवक व ग्रामीणों ने किया सेनेटाइज का छिड़काव

2020-03-24 2 Dailymotion

<p>रसूलाबाद की ग्राम पंचायत कपराहट कहिंजरी में गांव वालों ने मिलकर अपने गांव को सेनेटाइज़ किया। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व जूझ रहा है और भारत मे भी इसका अकड़ा 500 को छू रहा है। समाजसेवक ओम श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ पूरे गांव में छिड़काव करवाया। उहोंने बताया कि पूरे गांव में मास्क बाटे ओर सभी को सोसल डिस्टेंस रखने की सलाह दी।ओम ने बताया कि आज कोना कोना कोरोना है और इससे हमें सिर्फ बचाओ ओर घर मे रह के करना है। इस तरह की मुहिम की गांव में सभी ने तारीफ की ।इसमें मुख्य रूप से विनोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ग्रामीण जन उपस्थित थे।</p>

Buy Now on CodeCanyon