Surprise Me!

शामली: कोरोना के पोजेटिव मरीज को परिवार सहित आईसोलेशन वार्ड मैं किया भर्ती

2020-03-24 9 Dailymotion

<p>शामली: जनपद के कस्बा कैराना निवासी कोरोना पोजेटिव मरीज को परिवार सहित जिला अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में भती किया गया है। बताया गया है कि परिवार के अन्य सदस्यों की संख्या करीब चार है, दो किरायदार भी है। जिसको लेकर शामली सीएचसी में कोरोना से पीडित युवक तथा उसकी पत्नी को भर्ती किया गया। जबकि उसे दो बच्चे तथा एक अन्य सदस्य को मुडेट रोड स्थित जिला अस्पताल और किरयदार तथा उसकी पत्नी को कुडाना सीएचसी में भर्ती किया गया है। दरअसल शामली जिले में स्वास्थ्य विभाग ने पांच बैंड का आईसोलेशन वार्ड बनाया था। फिलहाल एक मरीज पोजेटिव मिल चुका है। परिवार के 6 अन्य सदस्यों को भी भर्ती किया गया। ऐसे में हालात खराब होने से पूर्व की कडे कदम उठाने की जरूरत है। ताकि उक्त बीमारी को फैलने से रोका जा सके। </p>

Buy Now on CodeCanyon