Watch: social-distancing on a Gujarati store, drew boxes for customers to standing, Video<br /><br />अहमदाबाद. दुकानदारों और मॉल्स के मालिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तौर-तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। गुजरात में मुंद्रा के एक स्टोर का वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि कैसे राष्ट्रव्यापी लॉडडाउन के दरम्यान लोगों से नियमों का पालन कराया जा रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि, करीब एक-एक मीटर की दूरी पर बॉक्स की आकृति बनाई गई है और ग्राहकों को कहा जा रहा है कि, वे इनके अंदर खड़े जाएं, ताकि वारयस किसी दूसरे व्यक्ति में न फैले। इस सिचुएशन में लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं और फिर सामान खरीदते हैं।