Surprise Me!

बर्तन मांजने के बाद झाड़ू लगाते दिखी कैटरीना कैफ, कांता बेन का मिला तमगा

2020-03-26 474 Dailymotion

<p>कोरोना वायरस के चलते देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन में आम जनता ही नहीं, बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस भी घर पर समय बिता रहे हैं। इस दौरान लोग नए-नए काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इस समय का उपयोग करते हुए पहले बर्तन धुले और अब वह झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। 36 साल की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपने घर में झाडृ़ लगा रही हैं। इसी बीच वीडियो में बीच में लिखकर आता है कि कुछ देर बाद। इसके बाद कैटरीना झाड़ू को बैट बनाकर शॉट मारती दिख रही हैं। कैटरीना कैफ के इस वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने कमेंट्स किए हैं। एक्टर अर्जुन कपूर ने कमेंट करके लिखा है कि आए हाए कांताबेन 2.0। वहीं, कैटरीना के इस वीडियो को अब तक पांच लाख के आसपास लाइक मिल चुके हैं। छह हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon