Surprise Me!

इंदौरः खजराना क्षेत्र के मौलाना की अपील, घरों में रहें, खुद को सुरक्षित रखें

2020-03-26 107 Dailymotion

<p>कोरोना को लेकर हिंदुस्तान लड़ाई लड़ रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर मेें बीते 24 घंटों में ही 10 पॉजिटिव केस सामने आए। शहर में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। इंदौर खजराना के मौलाना साहब अशफाक अहमद रजा ने एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। वो लोगों से कह रहे हैं कि आप अंदर जाओ, घर के बाहर मत निकलो। वहीं ्उनका साफ कहना है कि यदि कोई बाहर भी जाता है तो मास्क लगाकर ही जाए, बिना मास्क के कोई भी इंसान घर से बाहर न निकले। उनकी एक छोटी से कोशिश से साफ दिख रहा है कि लोग भी उनकी बात मान रहे हैं। Bulletin भी आपसे अपील कर रहा है कि कृपया अपने घरों में ही रहे और सुरक्षित रहें। आप भी मौलाना साहब की तरह लोगों को जागरुक कर सकते हैं क्योकिं यह हमारी भी जिम्मेदारी है।</p> <br /><p> </p>

Buy Now on CodeCanyon