<p>कोरोना महामारी को लेकर जहां देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया है वही कई शहरों में कर्फ्यू भी लगाया गया है, जिससे कही कही लोव परेशान होने की बात भी कह रहे है जिस पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें ढांढस बंधाया है। सिंधिया का कहना है कि कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते आमजन को हो रही परेशानियों से मैं अवगत हूँ, लेकिन इस महामारी से निपटने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों और स्वयं प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई सोशल डिस्टेंसिंग (एक दूसरे से दूरी) रखने की अपील और अनिवार्यता की वजह से आप लोगों के बीच नही आ पा रहा हूँ, लेकिन यदि किसी को कहीं कोई परेशानी हो तो हमारे कार्यकर्ता और मैं स्वयं उसको दूर करने के लिए हर समय तत्पर हैं।</p>
