<p>शामगढ- कोरोना वायरस को लेकर देश में 21 दिनों का कर्फ्यू लॉकडाउन किया गया। उस को मध्य नजर रखते हुए कहीं पर भी मजदूर वर्ग गरीब वर्ग कोई भी कार्य नहीं कर पा रहा है, बाहर से मजदूरी करने आए लोग जहां हैं वहीं फंस गए हैं। ऐसी स्थिति में कोटा राजस्थान में भील समाज के कई लोग मजदूरी करने आए थे, वहीं पर फंस गए। उन्होंने अपने घर झाबुआ जाने के लिए रेलवे लाइन का सहारा लिया और रेलवे लाइन पटरी होते हुए शामगढ़ तक भूखे प्यासे नंगे पैर चलकर छोटे बच्चो के साथ पहुंचे, जब समाज सेवी संस्थाओं को यह पता चला कि कुछ गरीब मजदूर वर्ग भूखे प्यासे अपने घर के लिए जा रहे हैं सामाजिक संस्था से संपर्क किया और स्वास्थ्य टिम ने उनकी जाँच कर संस्था ने उन्हें भोजन कराया उसके बाद झाबुआ के लिए पेदल चले गए।</p>