Surprise Me!

लॉकडाउन की बात कहकर अस्पताल ने बीमार को नहीं दी एंबुलेंस, बेटे को ठेले पर लादकर घर ले गया मजबूर पिता

2020-03-28 283 Dailymotion

hospital-denied-to-give-ambulance-to-the-sick-amid-coronavirus-lockdown<br /><br />बहराइच। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है, लेकिन जरूरी सेवाओं को नहीं रोका गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के बहराइच में तस्वीर अलग है। यहां एक बीमार बेटे को अस्पताल से घर ले जाने के लिए जब पिता ने एंबुलेंस की मांग की तो उसे लॉकडाउन की बात कहकर एंबुलेंस मुहैया से इनकार कर दिया है। मजबूरी में पिता को अपने बीमार बेटे को किराए के ठेले पर लादकर ले जाना पड़ा।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon