CoronaVirus Spread in Bhilwara from Bangar Hospital <br /><br /><br />भीलवाड़ा में 22 केस : बांगड़ अस्पताल के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखेंगे, 14 होटल एवं रिसॉर्ट्स भी प्रशासन के हवाले<br /><br />भीलवाड़ा। राजस्थान का भीलवाड़ा कोरोना सिटी बनता जा रहा है। यहां पर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 22 और पूरे राजस्थान में 52 तक पहुंच गया है। भीलवाड़ा में दो की मौत भी हो चुकी है। <br /><br />भीलवाड़ा में एक सप्ताह से कर्फ्यू<br />सबसे खास यह है कि भीलवाड़ा में कोरोना शहर के एक निजी अस्पताल से फैला है। भीलवाड़ा के ब्रजेश बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, स्टाफ समेत यहां पर इलाज करवाने वाले 22 मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। सप्ताहभर से भीलवाड़ा में कर्फ्यू लगा हुआ है।