Surprise Me!

सुल्तानपुर: वीडियो शेयर कर मेनका गांधी ने की ये मार्मिक अपील

2020-03-28 5 Dailymotion

<p>पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 21 दिनों के लाॅकडाउन के कारण न पहुंच पाने पर आज वीडियों जारी कर संसदीय क्षेत्र के लोगों से अपने-अपने घर पर रहने की अपील की है और सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि मुसीबत खत्म होते ही एक हफ्ते आकर सुलतानपुर रहूंगी। गांधी ने वीडियो में आगे कहा कि लेकिन मैं हूं या न हूं। आपसे बताना चाहती हूं कि आप अपने घर में रहिए, दूसरा अगर कोई मुश्किल हो तो मेरे प्रतिनिधि रणजीत कुमार सुलतानपुर में है उनको फोन करिए या मुझे बताइए हमारी पूरी टीम आपके लिए अभी भी काम कर रही है। प्रशासन के साथ रोज रोज हम एक रिश्ता रखते हैं कि कोई कमी हो तो सहयोग करे। सांसद मेनका संजय गांधी ने अंत में कहा मैं भी अकेली हूं अपने घर में लेकिन मेरा मन मेरी सोच आपके साथ है। मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों को कोई भी मुश्किल हो तो मेरे प्रतिनिधि रणजीत कुमार एवं मुझसे संपर्क स्थापित कर सकते है। आप लोग स्वस्थ रहे, घरों में रहे, मुशीबत खत्म होते ही आपसे मिलूगी।</p>

Buy Now on CodeCanyon