Surprise Me!

परिवारों के लिए राशन सामग्री रवाना

2020-03-29 182 Dailymotion

परिवारों के लिए राशन सामग्री रवाना<br />चूरू. कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन में जरूरतमंदो की सहायतार्थ चूरू भाजपा ने बीड़ा उठा लिया है। कोई भूखा ना सोये इसको ध्यान में रखते हुए जरुरतमंदों को राशन सामग्री की किट वितरित की गई। प्रत्येक किट में आटा, दाल, चावल तथा तेल की एक सप्ताह की सामग्री है। चूरू शहर के करीब एक हजार परिवारों को ये उपलब्ध कराया जाएगा।इस कार्य का शुभारंभ उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, हरलाल सहारण, समाजसेवी पंकज सुराणा व पवन बगडिय़ा ने सामग्री रथ को रवाना किया। इस मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय आपदा में प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी रहती है।

Buy Now on CodeCanyon