Surprise Me!

प्रयागराज: मोबाइल की दुकान में हुई हजारो की चोरी

2020-03-29 9 Dailymotion

<p>उतरांव थाना क्षेत्र के बरवा बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरो ने नकब लगाकर की चोरी सूचना पर पहुंची पुलिस। बताया जाता है कि बीती रात उतरांव के बरवा बाजार में रमेश कुमार निवासी सराय हुसैना की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरो ने दीवाल के पीछे से नकब लगाकर पहले मोबाइल की दुकान में मोबाइल, इन्वर्टर, बैट्री समेत नकदी लगभग हजारो की चोरी की। उसके बाद चोरों ने बगल कमरे में दाखिल होकर चोरों ने नाई की दुकान को भी खंगाला सुबह जब लोगो ने देखा पीछे की दीवाल में नकब लगी थी। तत्काल सूचना दुकान मालिक को हुई तो भगता हुआ पहुचा। दुकान का स्टार खोल तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर तत्काल डायल 112 पुलिस पहुचकर जांच पड़ताल कर उतरांव पुलिस को तहरीर देखर कार्यवाही की मांग की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon