Surprise Me!

अयोध्या: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई

2020-03-29 3 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु लॉक डाउन का उलघंन करने पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में 30 व्यक्तियों के विरूद्व 9 अभियोग पंजीकृत किया गया। थाना नगर, थाना बीकापुर, थाना हैदरगंज, थाना गोसाईगंज, थाना कैन्ट, पूराकलन्दर, मे एक-एक अभियोग व इनायतनगर में दो अभियोग पंजीकृत किया गया और 182 वाहनों को चेक किया गया 84 वाहनों का चालान किया गया 25 वाहनों को सीज किया। लगभग 1500 रूपये समन शुल्क वसूला गया है। इस प्रकार कुल 107 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 42 अभियोग पंजीकृत किए गए है व 2189 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 498 वाहनों का चालान किया गया 348 वाहन सीज किए गए है। लगभग 15500 रूपये समन शुल्क वसूला गया। अयोध्या पुलिस जनता के साथ कोनोरा महामारी से लड़ने के लिए सदैव तत्पर है, आप लोगोें से अपील है की लॉक डाउन का पालन करे व पुलिस का सहयोग करें।</p>

Buy Now on CodeCanyon