Surprise Me!

सीतापुर: आवारा पशु से टक्कर युवक घायल

2020-03-30 4 Dailymotion

<p>सीतापुर में आवारा पशु की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रिख कोतावली क्षेत्र के जशरथपुर गांव में पावर हाउस के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कार्यरत कर कर्मचारी रामसागर सीतापुर की तरफ से मिश्रिख की तरफ आ रहै थे। सीतापुर- हरदोई रोड पर घूम रहे आवारा जानवरो से टकराकर गिर गए। गिरने से उनको काफी चोट आई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मिश्रिख राजीव पांडेय ने तत्काल के मिश्रिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस बुलवाकर स्वास्थ्य केंद्रइलाज के लिए भेजा गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon