Surprise Me!

मथुरा: हाइवे पर भूखे लोगो के लिए अन्न दाता बना अक्षय पात्र

2020-03-30 2 Dailymotion

<p>मथुरा में कोरोना वायरस में फंसे हुए राहगीरों व गरीब ब मध्यम वर्ग के लोगों को समाजसेवा अग्रणी संस्था अक्षय पात्र ने हजारों लोगो को हाइवे पर जाते समय भोजन कराया। जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए आदेश सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया और सभी लोगो को आपस मे एक दूसरे से दूरी बनाये रखने की अपील करते हुए भोजन वितरण किया। जिसके बाद भूखे लोगो ने भोजन पाकर इनकी काफी सराहना की और कहा की हम काफी दूर से पैदल चलते हुए चले आ रहे थे, क्योंकि हमारे पास न तो रुपए है और न ही इतनी कुब्बत की और भूखा रह सकें। यहां खाना मिलने के वाद हम अब यहां से आसानी से आगे जा सकेंगे।</p>

Buy Now on CodeCanyon