Surprise Me!

मुज़फ्फरनगर: कोरोना से जंग में नन्हे फ़रिस्तो की अनोखी पहल, गुल्लक तोड़ की सहायता

2020-03-30 7 Dailymotion

<p>इस समय कोरोना वॉयरस से देश और दुनिया में हर कोई लड़ता दिखाई पड़ रहा है। हर कोई एक दूसरे को किसी ना किसी तरह मदद कर इस संकट की घडी का सामना कर रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में दो मासूम भाई बहनो की एक अनूठी पहल के बारे में जिसने भी देखा, वो ही उनके इस हौसलें को सलाम कर उनसे एक सिख लेता नज़र आया। मुज़फ्फरनगर के दो मासूम भाई बहन आरव और अर्निका ने अपनी गुल्लक प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे दी है। दोनो मासूम भाई बहनों ने इस गुल्लक को पिछले 3 साल से संजो कर रखा था। रविवार को जिस समय ये बच्चे जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे तो आलाधिकारियों ने बच्चों की पहल का सबसे पहले स्वागत कर उनकी हौसला अफ़जाई की , बाद में उनकी गुल्लक को सहसम्मान अपने कर्मचारियों को लगा कर तुड़वाया गया ओर उनके पैसो को गिनना शुरू कर दिया। </p>

Buy Now on CodeCanyon