<p>हडिया तहसील के अंतर्गत उतरांव थाना क्षेत्र के महुआ कोठी बाजार में बाजार लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंचे एसओ उतरांव ने देखा कि बाजार में एक मीट की दुकान जो संचालित हो रही थी, दुकान पर उतरांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को बंद किया। वहीं पर दुकान मालिक का यह आरोप है कि हमारी दुकान बंद थी, उतरांव पुलिस हमारे दुकान का शटर तोडा एवं दरवाजा तोड़े कर सामान चुरा ले गए। इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी हडिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह दुकान संचालित हो रही थी, जिसको लेकर उतरांव पुलिस ने यह कार्रवाई की दुकान दार के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। और लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर अन्य दुकानदारों पर भी कार्रवाई हो सकती है।</p>
