<p>लॉकडाउन के चलते भी कई लोग अब नहीं सुधर रहें है। वो कानून का हर वो नियम तोड़ रहें है, जो उनके साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन सकता हैं। शहर के RJ Navneet ने अपनी इस वीडियों में उन्हीं लोगो को संदेश दिया है, जो सबकुछ जानते हुए भी लॉकडाउन के नियम तोड़कर बाहर निकल रहें हैं। और हमारें देश के हीरों की परीक्षा ले रहें हैं। RJ Navneet ने इस वीडियों में कोरोना वायरस की परवाह न करते हुए जनता की सेवा कर रहें उन पांच हीरों को दिखाया है, जो मार से नहीं कुछ अलग ही स्टाइल में नियम तोड़ने वालों को जागरूक कर रहें हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियों से संदेश दिया है कि घर में ही रहें, तभी सुरक्षित रह पाएंगे आप, और हरी सब्जी के लिए बाहर ना आएं, दाल रोटी ही खाएं और अपनी जान बचाएं।</p>