Surprise Me!

इटावा: लॉक डाउन के चलते गरीब महिला ने फोन पर डीजीपी से मांगा खाना

2020-03-30 3 Dailymotion

<p>जसवंतनगर में लॉकडाउन की अवधि में एक महिला ने डीजीपी को फोन पर बताया कि उसके घर खाने को नही है। तो सूचना मिलते ही डीजीपी ने महिला के घर खाना व अन्य राशन सामिग्री भेजी और कहा किसी को खाने-पीने की दिक्‍कत नहीं होगी, इसके लिए व्‍यवस्‍था की है। जसवंतनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को डीजीपी के कंट्रोल रुम के फोन नम्बर 9454402508 से बताया कि थाना जसवंत नगर क्षेत्र में मोहल्ला कटरा बिलोचियान निवासी आसिमा पत्नी इश्तियाक महिला ने फोन करके बताया कि उसके पति बेरोजगार दिव्याग व्यक्ति हैं। लॉक डाउन में अति गरीबी से घर में खाना नही बना है इस खातिर परिजन भूखे है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही की गई औऱ जसवंतनगर पुलिस प्रशासन द्वारा जसवंतनगर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने खाना 8 पैकेट सहित खाना बनने हेतु खाद्य सामिग्री जिसमे 10 किलो आंटा 3 किलो चावल 5 किलो आलू 1किलो दाल 1 किलो नमक 1लीटर सरसों का तेल प्रदान किया गया। पुलिस प्रशासन की इस त्वरित कार्यवाही व खाद्य सामग्री पाकर महिला एवं उसका परिवार बहुत खुश हुआ एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दिया सहयोग से प्रशंसा की। इस पुनीत कार्य को देखने वालो ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की।</p>

Buy Now on CodeCanyon