Surprise Me!

कनिका की तबीयत में सुधार, डॉक्टरों ने कहा- झूठी हैं मीडिया में चल रही उनके बहुत बीमार होने की खबरें

2020-03-31 1,417 Dailymotion

bollywood-singer-kanika-kapoor-health-update-on-coronavirus<br /><br />लखनऊ। बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। कई दिनों से डॉक्टरों की निगरानी में रह रहीं कनिका कपूर की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। एसजीपीजीआई के डॉक्टर आरके धीमान ने बताया कि कनिका की हालत स्थिर है और वह सामान्य रूप से भोजन ले रही है। बता दें कि कनिका कपूर की हर 48 घंटे में जांच हो रही है। फिलहाल कनिका कपूर लखनऊ के एसजीपीजीआई में अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon