Surprise Me!

कोरोना वायरस के बचाव में शिथिलता बरतने के आरोप में गौतमबुद्ध नगर के डीएम को किया सस्पेंड

2020-03-31 74 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण व समीक्षा बैठक ली थी। योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण व समीक्षा बैठ​क के बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने पत्र लिखकर 3 महीने का अवकाश मांगा था, पत्र में कहा कि व्यक्तिगत कारणों से गौतमबुद्ध नगर के डीएम पद पर नहीं रहना चाहते। इसके बाद मुख्यमंत्री योग ने जमकर फटकार लगाते हुए अधूरी तैयारियों पर नाराजगी जताई थी। इसी के तहत उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी राजेन्द्र कुमार तिवारी ने लोक भवन, लखनऊ में कोरोना वायरस महामारी के बचाव से संबंधित निर्देशों में शिथिलता बरतने के आरोप में कृत शासकीय कार्रवाई के बारे में प्रेस को संबोधित किया। और बताया कि जो जिलाधिकारी के स्तर पर कार्य होना चाहिए, वो जिलाधिकारी ने नहीं किया। इस मामले के तहत शासन ने जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही का निर्णय लिया हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon