Surprise Me!

प्रयागराजः घर में आग लगने से गृहस्थी समेत लाखो का सामान जला

2020-03-31 1 Dailymotion

<p>प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के समोधिपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से गृहस्थी समेत लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। समोधिपुर गांव निवासी देवशंकर पुत्र स्वर्गीय बालगोविंद हरिजन जो एक गरीब किसान है। मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया आग कब और कैसी लगी हमे मालूम ही नही। रात करीब एक बजे आग देख पड़ोसियों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर मे रखे 15 कुन्तल चावल, 10 कुन्तल गेहू, रजाई पानी भरने की पाइप लगभग 60 किलो, दो मोटरसाइकिल, दो साइकिल, 30000 हजार नगद और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।वही पड़ोस के महेन्द्र कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय केदारनाथ पटेल की भैस भी आग लगने से झुलस गई।आग लग जाने से गरीब परिवार दो वक्त की रोटी के लिये भी चिंतित हैं। पीड़ित ने इसकी सूचना हंड़िया एस डी एम और कई अन्य अधिकारियों को दी।वही ग्राम प्रधान रामलाल गुप्ता,पूर्व प्रधान रामनिहोर ,कडेदीन ,जगदीश पटेल,झुम्मन पंडित आदि लोग शासन प्रशासन से पीड़ित की मदद करने की गुहार लगाई।</p>

Buy Now on CodeCanyon