Surprise Me!

Salmna Khan के भतीजे अब्दुल्लाह खान का निधन

2020-03-31 12 Dailymotion

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सलमान खान के भतीजे (चचेरे भाई के लड़के) अब्दुल्लाह खान का मुंबई के कोकिला धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में निधन हो गया। फेफड़ों में हुए इन्फेक्शन की वजह से उनका निधन हुआ है। <br /> <br /> <br />कोरोना वायरस के इस भयावह दौर में सलमान खान के परिवार के लिए यह धक्का देने वाली खबर है। सलमान ने खुद अब्दुल्लाह के साथ फोटो शेयर करके लिखा है कि मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा। <br /> <br />मिली खबरों के अनुसार अब्दुल्लाह की मौत फेफड़ों में हुए इन्फेक्शन की वजह से मुंबई के कोकिला धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे तथा वहीं उनका निधन हो गया। उन्हें कई बार सलमान के कुछ वीडियोज में देखा गया था। वे फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे। अब्दुल्लाह को भी सलमान की तरह हमेशा फिट रहने की हैबिट थी। <br />डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि देते फोटो शेयर कर लिखा है कि 'मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त।' <br />

Buy Now on CodeCanyon