Surprise Me!

कोरोना टेस्टिंग किट बनाने के लिए 17 में से केवल चार कंपनियों को मिली परमिशन

2020-03-31 179 Dailymotion

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया में ताज़ी लाने की मांग की है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि यदि टेस्टिंग नहीं बढ़ाए गए तो ये वायरस देश के लिए बड़ा संकट पैदा कर देगा। <br />कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि देश इस महामारी के तीसरे चरण की ओर जा रहा है और हमें ज़रुरत है कि हम ज्यादा से ज़्यादा कंपनियों को टेस्टिंग किट बनाने की अनुमति दें. बता दें कि अब तक कुल 17 कंपनियों ने किट बनाने की परमिशन मांगी थी लेकिन सिर्फ चार को ही इसकी अनुमति मिली है. <br />हर दस लाख़ की आबादी के लिए अमेरिका के पास 2600 वहीं ब्रिटेन के पास 921 किट हैं लेकिन भारत के पास दस लाख़ की आबादी पर कुल 32 टेस्टिंग किट है. देखिये हमारे सहयोगी अजय झा की ये रिपोर्ट

Buy Now on CodeCanyon