Surprise Me!

एसडीएम और सीओ बीकापुर ने पिपरी व ननसाबाज़ार बार्डर का किया निरीक्षण

2020-03-31 1 Dailymotion

<p>अयोध्या जिले में लॉक डाउन का बीकापुर के उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारीने थाना तारुन के ननसाबाज़ार तथा बीकापुर के पिपरी बार्डर का घूम कर लिया जायजा। लोगो से घरो में रहने की अपील की। एसडीएम बीकापुर जयेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम, प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश यादव व फोर्स के साथ बीकापुर क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन व लॉक डाउन के दौरान शासन के निर्देशों को अवगत कराने की कार्यवाही में लगे रहे। नंसा बाजार में भी चेकिंग कर लोगो को कोरोना से बचने के लिए लोगो को घरो में रहने की हिदायत दिया तारुन के थानेदार अश्वनी मिश्र व हैदरगंज के थानेदार अवनीश चौहान भी अपने अपने क्षेत्र में लॉक डाउन को लेकर लोगो को सचेत किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon