Surprise Me!

इटावा: लॉक डाउन के दौरान समाजसेवियों ने गरीबों को दिया भोजन

2020-03-31 4 Dailymotion

<p>जसवंतनगर में लॉक डाउन के दौरान गरीबों को भोजन देने के लिए सर्व समाज समिति समेत क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों की ओर से पहल की जा रही है। मंगलवार को सर्व समाज समिति अध्यक्ष व समाजसेवी सुभाष गुप्ता ने क्षेत्र का दौरा किया। ग्राम बीबामउ मार्ग पर लॉक डाउन में फंसे दर्जनों गरीब महिला पुरुषों को खाद्यान्न सामिग्री सहित नगदी भेंट की। उन्होंने कहा कि इस बेला में हम सबको गरीबों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गुप्ता ने समिट कोषाध्यक्ष पाठक बैट्री फर्म स्वामी सर्वेश पाठक सहित आसपास के लोग दलवीर सिंह, किरन कुमारी, सुनील कुमार नरेश, महेंद्र आदि द्वारा लाॅक डाउन चलने तक भोजन कराया जाएगा। नगर क्षेत्र में गणेश समिट सदस्यों द्वारा गरीबों को राशन सामिग्री वितरण किया गया। समाजसेवी एक सुर में बोले हमारा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में कोई परिवार भूखा न रहे ।</p>

Buy Now on CodeCanyon