Surprise Me!

मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा राशनकार्ड धारकों को वितरित हुआ निशुल्क राशन

2020-04-01 1 Dailymotion

<p>झांसी- झांसी जिले के गरौठा में आज उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश द्वारा दी जा रही राहत कोष। कोरोना वायरस फैलने के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे और कोई काम अर्थात किसी प्रकार की मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए शासन द्वारा आपदा से जूझ रहे गरीब, असहाय, अन्त्योदय राशन कार्ड, श्रमविभाग में पंजीकृत, जाब कार्ड धारकों को तीन माह मुफ्त राशन मिलेगा। कोटेदारों द्वारा बांटा जा रहा है निशुल्क में जिसमें गेहूं 20 किलो और 15 किलो चावल तथा दो-दो किलो दालें वाटी जा रही गरौठा के हर वार्डों में पटेल नगर ,रामनगर स्वास नगर वहीं पर गरीब असहाय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। </p>

Buy Now on CodeCanyon