Surprise Me!

दैनिक कोरोना बुलेटिन - लॉकडाउन का आठवां दिन (31-March-2020)

2020-04-01 670 Dailymotion

<p>आज लॉकडाउन आठवां दिन है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना अब भारत को अपना शिकार बना रही है और आब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1700 के करीब पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही लगभग 386 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक 38 लोगों की मौत कोरोना के चलते के चलते हो गई है। अब तक 132 से अधिक लोग संक्रमण से बाहर हैं। अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना के 86 करीब मामले सामने आ चुके हैं। इंदौर में 63 मामले केवल इंदौर से हैं, 6 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है। यूपी में अब तक 100 के आंकड़े को पार कर गई है। हालंकि 17 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं आज पहली मौत भी यूपी में हुई है।</p>

Buy Now on CodeCanyon