meerut-bank-cashier-absconded-with-22-lakhs-during-lockdown<br /><br />मेरठ। एक तरफ कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के बावजूद तमाम बैंकों के कर्मचारी जनसेवा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ किठौर थाना क्षेत्र में बैंक का एक कैशियर बैंक को ही चूना लगाकर फरार हो गया। घटना के चलते बैंक अधिकारियों में हड़कंप मचा है। बैंक प्रबंधक ने आरोपी कैशियर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।<br /><br />
