Surprise Me!

मथुराः प्रशासन ने किराने की दुकानों को लेकर दिया यहौ आदेश

2020-04-02 7 Dailymotion

<p>कोरोना के चलते किये गए लॉक डाउन के दौरन जहां लोगो को कोरोना से बचाव हेतु और सोशल डिस्टेंस के तहत कोरोना को मात देने की प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले में खानपान की दुकानों को जहां पहले सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 7 खोलने के निर्णय के बाद बैठक हुई और फिर आदेश दिया गया कि जहां थोक की दुकानों को सुबह 4 से 7 और खानपान की दुकानों को 7 से 11 किया गया वहीं अब फिर प्रशासन ने किराने की दुकानों के समय मे फेबदल किया है। जिसमे अधिकारियों ने बैठक करके जो आदेश जारी किया है, उसमें मथुरा के जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया है कि अब सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही ये दुकानों को खोलने का समय रखा है और इसमे सोशल डिस्टेंस का मजबूती से पालन करना है।</p>

Buy Now on CodeCanyon