Surprise Me!

सीतापुर: एकल ग्रामोउत्थान ने जरुतमन्दों को बांटे मास्क

2020-04-02 11 Dailymotion

<p>सीतापुर में एकल ग्रामोउत्थान फाउंडेशन के तत्वधान में जीआरसी केंद्र नैमिषारण्य द्वारा कोरोना वाइरस को देखते हुए पब्लिक हेल्थकेयर के उद्देश्य से मास्क निर्माण व गरीब, निराश्रित, जरूतरमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क रूप से बांटे। तथा तहसील व कोतवाली प्राशासन मिश्रिख को भी इस संस्थान द्वारा मास्क नि:शुल्क वितरण हेतु उपस्थित कराए गए है। फाउंडेशन के अध्यक्ष संचालन समिति के सुधीर सिंह ने बताया कि मिश्रिख उपजिलाधिकारी राजीव पांडेय को 200 पीस मास्क उपलब्ध करा दिए गए है। इस संस्थान द्वारा दस हजार मास्क बनाकर नि:शुल्क वितरण करने का संकल्प लिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon