Surprise Me!

डॉक्टरों पर पथराव के बाद पुलिस का शहर में फ़्लैग मार्च, पथराव दोषियों को जेल

2020-04-02 428 Dailymotion

<p>इंदौर के टाट पट्टी बाखल में डॉक्टरों पर पथराव के बाद पुलिस ने शहर में फ़्लैग मार्च किया। चार दोषियों पर कलेक्टर ने लगायी रासुका, इन्हें भेजा जा रहा है जेल। जिन पर रासुका लगायी गई है उनके नाम मोहम्मद मुस्तफ़ा पिता हाजी मोहम्मद इस्माइल उम्र 28 साल, मोहम्मद गुलरेज पिता हाजी अब्दुल गनी उम्र 32 साल, सोयब उर्फ़ सोभी पिता मोहम्मद मुख्तियार उम्र 36 साल और मज्जू उर्फ़ मजीद पिता अब्दुल गफूर उम्र 48 साल है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने यह कार्यवाही राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा तीन की उपधारा दो के तहत की है। रासुका में निरुद्ध किए गए इन दोषियों को केंद्रीय जेल रीवा में रखे जाने के आदेश श्री मनीष सिंह जिला दंडाधिकारी द्वारा दिए गए हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon