Surprise Me!

अयोध्या: निर्धारित मानक के हिसाब से नहीं हो रहा है खाद्यान्न का वितरण

2020-04-03 7 Dailymotion

<p>आलापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मंसूरगंज में कोटेदार द्वारा इस समय भी राशन कम दिया जा रहा। जहां पर सरकार के साथ साथ समाजसेवियों द्वारा गरीबों की सहायता की जा रही है। वहीं पर मंसूरगंज के कोटेदार राम मिलन प्रजापति द्वारा अन्त्योदय राशनकार्ड पर 35 किलो के स्थान पर 30 किलो राशन दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार द्वारा पात्र गृहस्थी राशनकार्ड पर प्रत्येक यूनिट पर हमेशा चार किलो राशन दिया जाता है और इतना ही नहीं चाहे चावल हो या गेहूं सब का दाम तीन रूपए प्रति किलो वसूला जाता है। जबकि सरकारी मानक दो रुपए गेहूं और तीन रूपए चावल देते हैं। इस मामले में कोटेदार का कहना है कि जब उपर से राशन कम आता है तो हम कम वितरण करते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो कोटेदार द्वारा कम राशन वितरण के साथ साथ दाम भी अधिक वसूला जाता है।</p>

Buy Now on CodeCanyon