Surprise Me!

डीजीपी पहुंचे इंदौर, कहा कठिन लड़ाई जारी है, लोग लॉकडाउन का पालन करें

2020-04-03 216 Dailymotion

<p>इंदौर में बीते दिनों मेडिकल टीम पर हुए पथराव को लेकर शासन  गंभीर है। यही कारण है कि आज डीजीपी विवेक जौहरी ने इंदौर पहुंच कर झंडा चाैक, रानीपुरा सहित कई संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया।अपने दौरे के बाद डीजीपी ने  मीडिया से कहा, इंदौर में बहुत ही कठिन लड़ाई जारी है। मैंने जूनी इंदौर, रानीपुरा और टाटपट्‌टी बाखल का निरीक्षण किया है। अभी और क्षेत्रों का भी दौरा कर रहा हूं। पुलिस, मेडिकल स्टाफ सभी ने काफी मेहनत से काम किया है। लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। थोड़ा सा समय और बचा है यदि हमने इस समय को निकल लिया तो उतना ही हम बच पाएंगे। जिस एरिए में नहीं फैला है वे लॉकडाउन का पालन करें और जहां फैल गया है वे आइसोलेशन का पालन करें। ऐसा कर हम इस लड़ाई को आराम से जीत सकते हैं। टाटपट्‌टी बाखल में जिन्होंने गलत किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहां टीम फिर से अपना काम कर रही है, लोग सहयोग भी कर रहे हैं।</p>

Buy Now on CodeCanyon