Surprise Me!

उत्तर प्रदेश की पहली लॉक डाउन में बैंक उपभोक्ताओं के लिए कैश वैन का शुभारंभ

2020-04-03 0 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ मैं कौरोना संक्रमण फैलने के भय के चलते। लॉक डॉउन के दौरान इंडियन की रेलवे रोड शाखा द्वारा। उत्तर प्रदेश में पहली अपने उपभोक्ताओं के साथ साथ। अन्य बैंकों के खाताधारकों को। सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से। आज एक मोबाइल केस वैन का शुभारंभ किया गया है।<br />हमारे संवाददाता से बात करते हुए। बैंक के शाखा प्रबंधक कुलदीप वर्मा ने बताया कि। लॉक डॉउन के दौरान लंबी-लंबी लाइनों में खाताधारकों को। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में भारी असुविधा हो रही थी। तथा घर से बैंक तक आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए। अंचल प्रबंधक दीपक गुप्ता एवं सहायक अंचल प्रबंधक धीरज देशबंधु के आदेश निर्देश पर। उपभोक्ताओं को घरों पर सभी जमा एवं निकासी की सेवा उपलब्ध कराने के लिए। मोबाइल केस वैन का आज से शुभारंभ किया गया है। इसके लिए इंडियन बैंक के खाताधारकों के साथ साथ। दूसरे ऐसे सभी बैंकों के खाता धारक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। जिनके खाते आधार से लिंक है। यह मोबाइल वैन सेवा एक दिन में करीब दो से तीन गांवों में पहुंचकर। बैंको के उपभोक्ताओं को अपनी सेवा देने का कार्य करेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि। इस मोबाइल वैन सेवा में 10 हजार रूपए तक की नगद जमा व निकासी की सेवा। उपभोक्ता द्वारा ली जा सकती है। इस सेवा को प्रारंभ करने के लिए इंडियन बैंक की असौड़ा शाखा के प्रबंधक हरीश कुमार एवं पिलखुआ शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Buy Now on CodeCanyon