Surprise Me!

शामली: सपा विधायक ने किया सैकड़ों परिवारों को राशन वितरित

2020-04-03 39 Dailymotion

<p>कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। शुक्रवार को कैराना विधायक नाहिद हसन ने अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के साथ मिलकर कस्बे के 250 गरीब, मजदूर, असहाय लोगों को बीस-बीस दिन का राशन वितरित किया। विधायक नाहिद हसन ने बताया कि वह क्षेत्र के गांव गंगेरू, खेड़ा कुरतान, डुंडूखेड़ा सहित कई गांवों में शीघ्र हीं गरीब, मजदूर लोगों को चिंहित कर राशन वितरित किया जाएगा। इस मौके पर मुनव्वर जंग, तारिक जंग, जावेद जंग, तालिब सहित संस्था के दर्जनों लोग मौजूद रहे। वहीं अमन एकता समाज समिति के द्वारा भी कस्बे के इदरीश बेग बिहार कालोनी में गरीब लोगों को राशन वितरित किया गया। इस मौके पर अरशद सैफी, शहजाद अली सहित आदि मौजूद रहे। </p>

Buy Now on CodeCanyon