uttar-pradesh-two-sp-leaders-shot-dead-in-gonda<br /><br />गोंडा। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। सरकार के इस फैसले को सख्ती से पालन करवाने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस है और हर आनेजाने वालों से पूछताछ और उनकी तलाश ली जा रही है। लेकिन इस बीच यूपी के गोंडा जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। आपसी रंजिश को लेकर दो सपा नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फायरिंग में 6 लोगों के घायल होनी की सूचना है। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूबे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हस्तक्षेप करना पड़ा है। हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने NSA लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।<br /><br />
