Surprise Me!

शारदा विहार में मिला चायनीज 14 नवंबर से है ग्वालियर में

2020-04-04 260 Dailymotion

ग्वालियर, शारदा विहार के एक मकान में ईको ग्रीन ने अपना गेस्ट हाउस बना लिया है। इस मकान ने चार लोग रहते है। जिसमें से एक चाइनीज और तीन इंडिया के ही है। यह चाइनीज ईको ग्रीन कंपनी का फाइनेस का काम देखता है। चेतकपुरी में अभिषेक मिश्रा के पॉजीटिव निकलने के बाद से तीन किलोमीटर के दायरे में कलेक्टर के निर्देश पर इन दिनों सर्वे किया जा रहा है। उसी के तहत आज शारदा विहार में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पटवारी की टीम पहुंची थी। लेकिन जब मकान पर तैनात चौकीदार ने गेट नहीं खोला तो इसकी सूचना कर्मचरियों ने नगर निगम के वार्ड ऑफीसर को दी। इसके बाद वार्ड पर 8- 8 घंटे की ड्यूटी पर तैनात एक एसआई और पुलिस की पार्टी को उस मकान में भेजा गया । इसके बाद मकान का ताला खुलवाया गया। जिसमें ईको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों से बात की तो मालूम पड़ा कि चायनीज 14 नंवबर को ग्वालियर आ गया था। उसके बाद से वह किसी दूसरे शहर में भी नहीं गया है। वार्ड ऑफिसर और अन्य टीम ने चायनीज का पासपोर्ट भी चेक कर लिया है।

Buy Now on CodeCanyon