Surprise Me!

सुवासरा में कोरोनावायरस को लेकर हुआ मॉक ड्रिल का अभ्यास

2020-04-05 51 Dailymotion

<p>मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले के सुवासरा में आज शासन के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल शासन किया गया।  जिसमें सुवासरा बोहरा मोहल्ला से एक संदिग्ध व्यक्ति को एम्बुलेंस से आइसुलेशन वार्ड ले जाना, परिवारजनों को घर मे ही आइसुलेट करना, एरिये को किस प्रकार से सील करना, ये सब मॉक ड्रिल का हिस्सा है। इसका मतलब एक नाट्य रूपान्तर था।  जिसका अभ्यास सुवासरा के स्थानीय प्रशासन के द्वारा किया गया ये इस प्रकार के अभ्यास है। प्रशासन आगे आने वाली परिस्थितियों का एक आकलन करता है ताकि किसी प्रकार की गलती ना हो और आगे अगर कोई विकट परिस्थिति आती है। तो सभी अधिकारी मिलकर मुक़ाबला कर सके और नागरिको के स्वास्थ की सम्पूर्ण सुरक्षा हो सके। </p>

Buy Now on CodeCanyon