<p>जसवंतनगर उपजिलाधिकारी ने फक्कड़पुरा पहुंच कर यहां से संचालित हो रहे कम्युनिटी रसोईं का जायजा लिया। चाक चौबंद व्यवस्था देख एसडीएम ने मौजूद पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली व ईओ रामेंद्र सिंह की पीठ थपथपाई। नगरीय लोगों व स्वयंसेवी संस्थाओं से रसोई के संचालन में आर्थिक मदद की अपील की। एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु ने बताया कि लॉकडाउन से अब तक चेयरमैन व ईओ के नेतृत्व में संचालित सामुदायिक रसोई की सुविधाओं की जांच की गई। जहां पर स्वच्छता के साथ एक हजार से भी अधिक खाद्य पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। जिनका वितरण गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को किया जा रहा है। ईओ के नेतृत्व में पालिका प्रशासन कर्मचारियों द्वारा निरन्तर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को खाना वितरण करा रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के मद्धेनजर पूरा देश लाॅकडाउन है। जिसके कारण गरीब, मजदूर लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया। इसी के मद्देनजर हर दिन भोजन वितरण कराया जा रहा है।</p>