Surprise Me!

जसवंतनगर में समाजसेवियों ने पुलिस का किया सम्मान

2020-04-05 1 Dailymotion

<p> जसवंतनगर में कोरोना संकट की इस घड़ी में साथ खड़ी पुलिस को नगर के समाजसेवी पंडित रामकृष्ण दुबे व्यास व महेश चंद्र वर्मा आदि द्वारा हीरो से कम नहीं हैं जो अपनी जान की परवाह किए लोगों की मदद के लिए खड़े जसवंतनगर थाना पुलिस कर्मियों का स्वागत कर चंदन तिलक कर पुष्पवर्षा की। इस दौरान दुबे ने कहा क़ि हम लोग देख रहे हैं की पुलिस चौबीसों घंटे मेहनत कर रही है। इस राष्ट्रीय संकट काल मैं पुलिस लोगों को समझा रही है, घरों मैं रहने की हिदायत दे रही है। ये सारा कम हम सबकी भलाई के लिए कर रही है। इस कारन पुलिस अभिनन्दन योग्य है सभी को इस अच्छे काम के लिए पुलिस का सम्मान कर उसका मनोबल बढ़ाना चाहिए। इस दौरान प्रदीप वर्मा, गोपाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।</p>

Buy Now on CodeCanyon