Surprise Me!

मैनपुरी: नेता, जिलाधिकारी, समाजसेवी बांट रहें है जरूरतमंदों को खाना, ताकि कोई न रह जाए भूखा

2020-04-06 3 Dailymotion

<p>मैनपुरी जनपद में भोगांव के युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी ने गरीब भूखे जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए उनकी टीम रोजाना गरीबों तक खाना पहुंचा रही है। वहीं जनपद में किशनी के ग्राम नगला दूदे में किशनी विधायक बृजेश कठेरिया, एडसीएम रामशक्ल मौर्य ने घर-घर जाकर गरीब लोगों को खाने का सामान वितरित किया। वहीं जनपद के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने शहर के मोहल्ला हिंदुपुरम पहुंचकर गरीब परिवार के लोगों को खाना वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन जनधन वाले खाता धारकों को 500 रुपए प्रति माह तीन महीने तक दे रही है। समाजसेवियों द्वारा घर घर पहुंचकर खाना वितरित किया जा रहा है। इसलिए अपने-अपने घरों पर रहें, लॉक डाउन का पालन करें। वहीं जनपद के मोहल्ला बागवान में एआरटीओ राजेश कर्दम ने गरीब लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए खाना वितरित किया।</p>

Buy Now on CodeCanyon