Surprise Me!

कोरोना वायरस का खौफहजारों मुर्गे जिंदा जमीन में गाड़े

2020-04-06 52 Dailymotion

देशभर में कोरोना वायरस का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि मुर्गा खाने वालों ने इससे किनारा कर लिया है, जिसके कारण इनकी कीमत काफी कम हो गई है। हालात यह हो गई हैं कि कर्नाटक के बेलागावी में एक पोल्ट्री फार्म चलाने वाले व्यक्ति ने करीब 6 हजार मुर्गों को ट्रक में भरकर खेतों में जिंदा गाड़ दिया। बेलागावी के गोकक तालुक में किसान नजीर अहमद मकंदर ने खेत में एक बड़ा गड्ढा खोदा और लगभग 6 हजार मुर्गों को ट्रक में भरकर उसमें गाड़ दिया। <br /><br />47 वर्षीय नजीर का कहना है कि मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था। इन मुर्गों पर करीब 6 लाख रुपए की लागत आई। इनके खाने और दवाइयों का खर्चा अधिक है। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के खौफ से पहले जिंदा मुर्गे 50 से लेकर 70 रुपए प्रति किलो के रेट में बिक रहे थे। वहीं अभी इनकी कीमत 5 से लेकर 10 रुपए प्रति किलो तक है। ढाई किलो का कोई चूजा बड़ा होने पर मुर्गा बनकर मुझे अधिकतम 25 रुपए तक दे देगा। किसान ने चूजों को जिंदा दफनाने का वीडियो भी बनाया जो वायरल हो गया है। विडंबना यह रही कि यह खौफनाक वीडियो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उदाहरण के तौर पर वायरल हुआ है।

Buy Now on CodeCanyon