Surprise Me!

अमेठी: पारिवारिक कलह में महिला ने लगाई फांसी

2020-04-06 33 Dailymotion

<p>अमेठी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीकरमाफी चौकी के करनाईपुर गाँव मे सोमवार को एक विवाहिता ने पारिवारिक अनबन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला करनाईपुर गांव का हैं जहाँ सोमवार की सुबह महिला ने घर पर कोई सदस्य मौजूद नही थे तो कमरे के कुंडी बंद करके रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया मृतका के पति खेत मे गेंहूँ काटने गया था और बच्चे महुआ बिनने गए थे, मृतका के चार बच्चे है।</p> <br /><p>निवासी धनपति (40) पत्नी रामजतन सोमवार के सुबह कमरे के छल्ले में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला के चार बच्चे है पहला बड़ा लड़का विकास उम्र 8 वर्ष दूसरा विवेक व विशाल उम्र 4 एक पुत्री विवेचना 2 साल की है छोटे-छोटे बच्चों में और परिवार में कोहराम मच गया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।</p>

Buy Now on CodeCanyon