Surprise Me!

इटावा: नगर में SP के आदेश बाद लॉकडाउन में की हुई सख्ती

2020-04-06 0 Dailymotion

<p>जसवंतनगर क्षेत्र में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस एसएसआई कर्मवीर सिंह तालान व एसआई सौरभ सिंह आदि पुलिस कर्मियों ने लोक डाउन का उलंघ्नन करने वालो से सख्ती से निपट रही है। पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक युवा लोगो को बाइको पर डबल व ट्रिपल सवारी लेकर सड़क पर घूमते हुए पकड़ा। कुछ लोगो ने गलतियों को स्वीकारते कान पकड़वा छोड़ा, लेकिन पूरे क्षेत्र में लोकडॉन का उल्लंघन करने वालो से सख्ती से निपटा जा रहा है। धारा 188 में भी करवाई की गई है। आज सोमवार को सख्ती के चलते बाजार में कम जमावडा देखा गया और समय पर पूरी तरह बाजार की दुकानें बंद हो गई।</p>

Buy Now on CodeCanyon