अभिनेत्री नोरा फतेही ने अपने पर्फोर्मंस से सभी के दिल में एक खास जगह बनायीं है। नोरा के डांस और परफॉर्मन्स के सभी कायल है । नोरा के फैंस सिर्फ़ भारत ही नहीं पूरे वर्ल्ड में है इसमें खास बात यह भी उनके फैंस सिर्फ़ युवा ही नही तो छोटे छोटे बच्चे भी है । नोरा नन्हें बच्चों को भी उतनी ही पसंद है जितना उन्हें युवा पसंद करते है । <br /> <br />हालही में कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर छोटे बच्चों के कुछ मजेदार वीडियो वायरल हुए है , इन सब वीडियो में एक बात समान है जो कि है नोरा फतेही । इन दो वीडियो में आप देख कर यह अंदाजा लगा सकते है कि नोरा को बच्चे कितना पसंद करते है । एक वीडियो में एक बच्ची से सवाल किया गया कि आपका पसंदीदा एक्टर कौन है, तो उस बच्ची ने जवाब दिया कि उसे नोरा पसंद है और आलिया भट्ट । इस पर सामने से एक और सवाल पूछा गया कि दोनों में से फेवरेट कौन है ? उस पर बच्ची ने जवाब दिया पहली नोरा है दूसरी आलिया ।