महाराष्ट्र की महाभारत में चौसर आखिरकार भाजपा के पाले में पहुंच गई है। इस सभापर्व के खिलाड़ी एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना चारो खाने चित्त हैं। सिंचाई घोटाले में अजित पवार को जेल भेजने का एलान करने वाले भाजपा के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस अब अजित पवार को पॉवर में ले आई है। महाराष्ट्र में 23 नवंबर 2019 की सुबह आठ बजे कुछ ऐसा हुआ है, जिसने 1998 में उत्तर प्रदेश के एक दिन के मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल की याद दिला दी और 1978 में शरद पवार के वसंत दादा भाई सरकार की याद दिला दी। कबडडी से क्रिकेट और दांव से गुगली तक के खेल में माहिर शरद पवार का दांव फेल कैसे हुआ यह अब हम आपको बताते हैं...<br /><br /><br />