Surprise Me!

Nirbhaya Case Latest Updates: देखिए फांसी के फैसले के बाद क्या कहा निर्भया की मां ने?

2020-04-07 35 Dailymotion

निर्भया रेप केस: 22 जनवरी सुबह 7 बजे होगी दोषियों को फांसी निर्भया रेप मामले में डेथ वारंट जारी करने को लेकर मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोषियों की फांसी की तारीख का ऐलान कर दिया है। चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे होगी फांसी। ये सुनवाई निर्भया की मां की अर्जी पर हुई थी. निर्भया की मां ने सभी दोषियों के लिए जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की थी. इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 जनवरी तक का वक्त दिया था। वहीं सोमवार इस मामले में चार दोषियों में से एक के पिता ने फांसी को टालने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. हालांकि कोर्ट ने दोषी पवन के पिता की याचिका खारिज कर दी. याचिका में इकलौते गवाह की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया था और कहा गया था कि गवाह के बयानों पर विश्वास नहीं कर सकते।बता दें कि 16 दिसंबर 2012 की रात 23 साल की पैरामेडिकल छात्रा (निर्भया) के साथ चलती बस में गैंगरेप हुआ था और उस पर नृशंस हमला करके उसे चलती बस से बाहर फेंक दिया था. उसकी 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दोषी मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी की सजा सुनाई थी. एक और दोषी रामसिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी.<br />

Buy Now on CodeCanyon